HomeAccidentउत्तराखंड : टेंपो ट्रैवलर व दो वाहन मलबे में दबे, 4 की...

उत्तराखंड : टेंपो ट्रैवलर व दो वाहन मलबे में दबे, 4 की दर्दनाक मौत, सात घायल

Accident in Uttarkashi | उत्तराखंड में बारिश अपना कहर बरपा रही है, नदी-नाले उफान पर चल रहे है, इस बीच उत्तरकाशी जिले से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा गिरने से दो छोटे वाहन और एक टेंपो ट्रैवलर मलबे में दब गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि सात घायल हुए हैं। आगे विस्तार से पढ़ें…

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम 7:30 बजे करीब गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों के वाहन गंगनानी के समीप खड़े थे। तभी अचानक भूस्खलन हो गया और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेंपो ट्रैवलर सहित तीन वाहनों पर गिर गया। मलबे में तीन वाहन दब गए। जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 यात्री घायल हो गए जिसमें 2 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। तीनों वाहनों में कुल 32 यात्री सवार थे जो गंगोत्री यात्रा पर जा रहे थे।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत एवं गंगनानी में तैनात पुलिसकर्मियों ने देर रात राहत बचाव का कार्य शुरू किया और घायलों को निकाला। घायलों को करीब 11 घंटे बाद मंगलवार की सुबह गंगनानी में उपचार दिया गया तथा एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। आगे पढ़ें…

जबकि मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीम भी करीब 11 घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची है। बीआरओ के अधिकारी मेजर वीएस वीनू ने बताया की भटवाड़ी से गंगनानी के बीच 20 किमी के क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे पर सात स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। जिसे पूरी रात तेज बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया।

भटवाड़ी एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि घटना में एक टेंपो ट्रैवलर, एक टवेरा और एक स्विफ्ट डिजायर मलबे में दबे हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। सात घायलों में दो गंभीर हैं और पांच सामान्य घायल हैं।

घटना में मृतक महिला यात्री भोपाल मध्य प्रदेश की निवासी है जबकि अन्य तीन पुरुष मृतक भी मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। वर्तमान तक तीन शव निकाले गए हैं। एक शव गाड़ी में फंसा है। चूंकि पहाड़ी से रुक रुककर मलबा और बोल्डर आ रहें है और तेज बारिश हो रही है। जिस कारण रेस्क्यू अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आगे पढ़ें…

घटना का पता चलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने एम्बुलेंस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस,राजस्व टीम को घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वंय भी घटना स्थल पर मौजूद है।

इस दौरान एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित एसडीआरएफ, पुलिस राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

लगातार बारिश का दौर

यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में भी लगातार बारिश के चलते यमुना नदी समेत सहायक नदी और नाले उफान पर हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। उधर, पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड : PCS अधिकारी निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच की अनुमति

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub