HomeUttarakhandChampawatउत्तराखंड (दुःखद) : भाजपा नेता के बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक...

उत्तराखंड (दुःखद) : भाजपा नेता के बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

टनकपुर| चंपावत जिले के टनकपुर से दुःखद हादसे की खबर सामने आ रही हैं, यहां रविवार देर शाम टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर गौजी नाले के पास एक बाइक अनियंत्रित होने से हुए हादसे में नगर के भाजपा नेता व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रतिनिधि रहे हरीश भट्ट के युवा पुत्र की मौत हो गई। इस खबर से पूरा शहर शोक में डूबा हुआ है। हादसे में मृतक का साथी युवक भी घायल हुआ है। इकलौते बेटे की मौत से हरीश भट्ट के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना पर पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दुःख जताया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, ककरालीगेट निवासी 22 वर्षीय हर्षित भट्ट पुत्र हरीश भट्ट और ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज वार्ड नंबर 11 निवासी 30 वर्षीय हिमांशु पंत पुत्र प्रकाश पंत रविवार शाम 5 बजे बाइक से चूका से टनकपुर की ओर आ रहे थे।

पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया कि ठुलीगाड़ से 8 किमी दूर गौजी नाले पर बाइक असंतुलित होकर खाई में जा लुढ़की। बाइक चला रहे हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार हिमांशु जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को निकालने के साथ ही तुरंत 108 सेवा की एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल भिजवाया। उप जिला अस्पताल के डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि चोटिल युवक हिमांशु पंत खतरे से बाहर है। इधर भाजपा नेता हरीश भट्ट के पुत्र की दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिलते ही नगर के तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए।

पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने जताया दुःख

घटना पर पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दुःख जताया हैं। उन्होंने लिखा, आज टनकपुर,जनपद चंपावत में भाजपा के समर्पित कार्यकर्त्ता श्री हरीश भट्ट जी के पुत्र हर्षित भट्ट जी के सड़क हादसे में हुए निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति शांति शांति !

मडुवा/Madua : पौषक तत्वों से भरपूर, हृदय व मधुमेह रोगियों के लिए वरदान

चांद पर जाएंगे ‘टीवी के बालवीर’, अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे देव जोशी

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments