HomeAccidentदुःखद उत्तराखंड : भूस्खलन की चपेट में आकर साइड इंचार्ज की मौत,...

दुःखद उत्तराखंड : भूस्खलन की चपेट में आकर साइड इंचार्ज की मौत, दो घायल

उत्तरकाशी समाचार | उत्तराखंड में एक ओर जहां मौसम का मिजाज बदला हुआ है, वहीं दूसरी और दुःखद हादसे की खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है। यहां गंगोत्री हाईवे पर हुए भूस्खलन की चपेट में आकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल है।

दरअसल, शुक्रवार की देर रात गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराना धरासू और धरासू बैंड के बीच कटिंग का कार्य चल रहा था। जहां पर एक पोकलेन मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था तथा एक मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलबा डंपर में लोड किया जा रहा था।

अचानक पहाड़ी से मलबा आया। बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा दो पोकलेड मशीन व एक डंपर के ऊपर गिर गया। इस दौरान सड़क पर खड़े डंपर चालक व ठेकेदार भी मलबे में दब गए। जबकि साइड इंचार्ज के पत्थर लगने के कारण वह सड़क से नीचे खाई में गिर गया।

सूचना पर एसडीआरएफ की सहायता से मलबे में दबे हुए व्यक्तियों को निकाला गया और खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में 28 वर्षीय साइड इंचार्ज सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जबकि 44 वर्षीय ठेकेदार संजय चौधरी पुत्र शीशपाल निवासी-नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश और 42 वर्षीय डंपर चालक महेश नेगी पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी- ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी का सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है।

नैनीताल : अल्मोड़ा से लापता हुआ युवक खैरना पुलिस ने किया बरामद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments