Uttarakhand News | उत्तराखंड राज्य के देहरादून और उत्तरकाशी जिलों के कई क्षेत्रों में स्कूलों में 18 सितंबर (सोमवार) को एक दिन की छुट्टी का आदेश जारी हुआ है। यह अवकाश आदेश हनोल स्थित महासू मंदिर एवं दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में जागरा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व को लेकर जारी किया गया है। संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी और देहरादून के आदेश में बताया गया है कि, 18 सितंबर को महासू देवता हनोल एवं चालदा महाराज दसऊ में जागरा पर्व मनाया जाएगा। उत्तरकाशी के विकासखंड पुरोला तथा मोरी क्षेत्र के लोगों का यह मुख्य पर्व होने के कारण संबंधित मंदिरों में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु प्रतिभाग करते हैं।
इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश पर 18 सितंबर को विकासखंड पुरोला एवं मोरी क्षेत्र और देहरादून के विकासखंड कालसी और चकराता क्षेत्र के अंतर्गत संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय व अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है। नीचे देखें आदेश…
1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम – Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |