सीएनई रिपोर्टर
देहरादून में हुई एक दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति को हाथी ने कुचल कर मार डाला है। बताया जा रहा है कि यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सौड़ा में हुई है। जहां तीन युवक क्लमेनटाउन से पिकनिक मनाने के लिए मालदेवता स्थित सरोली गए थे। कि इसी दौरान हाथियों ने हमला कर दिया। एक युवक को हाथी ने जमीन पर पटक दिया। कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई।
यहां अकसर मालदेवता से लेकर रायपुर इलाके में आस—पास लगे जंगलों से हाथियों की आवाजाही देखी गई है। यहां हाल में बनी बस्तियों की तरफ हाथी आ जाया करते हैं। हाथियों का इंसानों से यहां सामना होना आम बात है, लेकिन इंसानों द्वारा जब उन्हें डरा कर भगाने का प्रयास किया जाता है तो वह अकसर हमलावर हो जाते हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक शाबाज निवासी ओगलभट्टा क्लेमेनटाउन अपने साथियों के साथ घूमने गया था। अचानक जंगल में करीब छह हाथियों का झुंड उनकी ओर आया। हाथियों को देख वह भागने लगे। तभी दो दोस्त एक ओर भागे जबकि शाबाज दूसरी तरफ भागा और झाडिय़ों में छिप गया। हाथियों को शाबाज के झाडिय़ों में छिपने की खबर लग गई। एक हाथी ने उसे निकाला और जमीन पर पटक दिया। News WhatsApp Group Join Click Now
सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेंजर ने बताया कि शाबाज की मौत हो चुकी है। बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
Uttarakhand : यहां दबंगों ने दुकान में घुसकर की लूट और मारपीट, देखें लाइव वीडियो