सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पेशे से म्यूजिक टीचर है और वह नाबालिग को संगीत सिखाता था। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने म्यूजिक टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गत 3 जुलाई को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ उसके म्यूजिक टीचर द्वारा अश्लील हरकत व दुष्कर्म करने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया। प्राप्त तहरीर पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल अन्तर्गत धारा 64 बीएनएस व 3(घ)/4 पोस्को अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष प्रेमनगर को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज़िस पर थाना प्रेमनगर पर आरोपी विश्वास दत्त शर्मा पुत्र स्व. राजीव दत्त शर्मा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए 24 घंटे के अंदर गत दिवस 4 जुलाई को दरू चौक प्रेमनगर से अभियुक्त विश्वास दत्त शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई निधि डबराल, रोबिन, वीरेंद्र भंडारी व रवि पाल शामिल थे।