किराएदार-पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव कांस्टेबल को पड़ा भारी

हरिद्वार| यहां किराएदार और पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया। युवकों ने किराएदार को छोड़ घर…

हरिद्वार| यहां किराएदार और पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया। युवकों ने किराएदार को छोड़ घर में घुसकर कांस्टेबल और परिवार के साथ मारपीट कर दी। कांस्टेबल ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार के मुताबिक, क्षेत्र के शिव गंगा विहार गोविंदपुर दादूपुर निवासी गौरव कुमार आईआरबी द्वितीय देहरादून में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह 18 अगस्त को छुट्टी पर घर आए हुए थे। आरोप है कि 20 अगस्त को शोर-शराबा सुनकर वह घर के बाहर आए तब देखा कि उनके मकान में किराए पर रहने वाले नीरज के साथ पड़ोसी मोहम्मद आसिफ अली, उसका भाई नादिर गाली गलौज कर रहे थे।

आरोप है कि शोर बंद करने का आग्रह करने पर मोहम्मद आसिफ अली, नादिर ने गौरव के साथ धक्का-मुक्की कर दी और गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद मो आसिफ, नादिर और गुड्डू उसके घर में घुस आए। उससे और परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट करते हुए मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

मारपीट की घटना गौरव के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मोहम्मद आसिफ अली, नादिर एवं गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसकी जांच कर रहे है।

यह भी पढ़े : Nainital High Court ने किए कई जजों के प्रमोशन और तबादले, देखें लिस्ट

यह भी पढ़े : KBC में अमिताभ के साथ नजर आएंगे हल्द्वानी के प्रशांत शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *