HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड : मैं जिंदा हूं, कहती रहीं महिला... लेकिन नहीं दे पाई...

उत्तराखंड : मैं जिंदा हूं, कहती रहीं महिला… लेकिन नहीं दे पाई वोट

हरिद्वार | उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में कई ऐसे मतदाता जो चाहते हुए भी अपना वोट नहीं दे पाए। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। यहां मायापुर के भल्ला कॉलेज में 61 वर्षीय सुमित्रा देवी जब वोट देने पहुंचीं, तो पता चला कि मतदाता सूची में उन्हें मृतक बताया गया है। सुमित्रा देवी मतदान कर्मियों से कहती रहीं कि मैं जिंदा हूं, मुझे वोट डालने दो। लेकिन, उनकी यह मुराद पूरी नहीं हो पाई।

पीडब्लयूडी कालोनी में रहने वाली सुमित्रा देवी ने बताया कि मतदाता कर्मी के पास हाथों से लिखी मृतक मतदाताओं की सूची थी। इसमें उनका नाम भी दर्ज था। सुमित्रा देवी काफी देर तक मतदान कर्मचारियों से गुहार लगाती रहीं, लेकिन उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया।

बीएलओ ने सुमित्रा देवी का मोबाइल नंबर भी लिया और मतदान करवाने के प्रयास का आश्वासन देकर घर भेज दिया। इसके बाद सुमित्रा देवी बिना वोट डाले मतदान केंद्र से निराश लौट गईं। दूसरी ओर, भल्ला कालेज में पहुंची ममता का वोट पहले ही पड़ चुका था। ममता के पति दीपक ने सभी अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन अंत में उन्हें निराश वापस लौटना पड़ा।

दिल्ली से यहां मतदान को आई पारु देवी, वोट दिया और छोड़ चली संसार


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments