अल्मोड़ा। यहां रात्रि ड्यूटी से घर लौट रहा होमगार्ड आज प्रातः नागाड गधेरे में बहने से लापता हो गया है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उसकी स्कूटी मिली है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार नागाड क्षेत्र के सोनगांव निवासी राकेश किरौला पुत्र मोहन सिंह किरौला उम्र 28 वर्ष चौखुटिया तहसील में होमगार्ड के पद पर तैनात था रात्रि ड्यूटी करने के बाद प्रातः लगभग 5 बजे के आसपास अपनी स्कूटी से घर को जा रहा था। रातभर हुई पहाड़ों में भारी बारिश की वजह से नागाड़ गधेरा उफान पर था अंधेरा होने के कारण राकेश बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाया लिहाजा वह स्कूटी सहित गधेरे में बह गया।
सुबह आसपास के ग्रामीणों ने नाले में कुछ दूरी पर एक स्कूटी देखी गई तो युवक को खोजा गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी दी गई। आशंका जताई जा रही है युवक गधेरे के तेज बहाव में बह गया। फिलहाल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम का रामगंगा नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है। लेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
आपको बता दे कि नागाड गधेरा जौरासी मोटर मार्ग में सड़क के ऊपर बहता है तथा बरसात में विकराल रूप ले लेता है। सड़क से कुछ ही दूरी पर जाकर गधेरा रामगंगा नदी में मिल जाता है। बरसात के दौरान अनेक बार घंटों यहां पर वाहनों व राहगीरों को पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है।
पुलिस टीम ने बताया कि स्वयं रिश्तेदार के साथ पुलिस टीम लापता होमगार्ड की खोज कर रही है। रामगंगा नदी के किनारों में भिकियासैंण तक ढूंढने का प्रयास किया गया है। रामगंगा नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण परेशानी हो रही है।
यूपी : बाराबंकी में डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 18 की मौत, कई घायल