उत्तराखंड (दुःखद खबर) : घर में आग लगने से दादी और पोते की जिंदा जलकर मौत

Uttarakhand News | चमोली जिले के थाना थराली से बेहद दुःखद खबर सामने आई है, यहां ग्वालदम पाटला तोक में एक घर में अचानक आग लग गई। इस आग में दादी और पोते की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
थराली के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि, बीती देर रात साढ़े 3 बजे करीब सूचना मिली कि मध्य रात्रि 1 बजे के करीब ग्वालदम के पास करूंड़पानी गांव में एक घर में आग लग गई हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया। इस घटना में 80 वर्षीय हरमा देवी और उनके 10 साल के पोते अंकित की मौत हो गई। बताया कि घटना के वक्त घर में कुल पांच सदस्य थे। मृतका अपने पोते के साथ कमरे में सोई थी, जिसमें आग लगने की घटना हुई। जब आग फैलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का दम घुटने लगा तो वह कमरे से बाहर की तरफ भागे, जिससे अन्य तीन सदस्यों की जान बच गई। लेकिन दादी और पोते की मौके पर मौत हो गई।
प्रशासन की टीम ने शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मौके पर प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा घटना की जांच की जा रही है। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।