उत्तराखंड : पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, दोनों की हो चुकी थी शादी

1146
प्रेमी-प्रेमिका में हुआ झगड़ा तो जहर खाकर लिव इन पार्टनर के घर पहुंचा युवक, मौत
सांकेतिक तस्वीर

किच्छा| ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक युवक व युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिलने से सनसनी फैल गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, किच्छा पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम शहदौरा में दोनों प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक और युवती दोनों विवाहित हैं और दोनों का एक-एक बेटा है। युवती की शादी किच्छा जबकि युवक की शादी पीलीभीत में हुई थी। लड़की इन दिनों अपने मायके आई हुई थी।

युवक और युवती बीती रात लगभग 1:30 बजे अपने घर से लापता हो गए। प्रेमी ने लड़की के भाई को फोन किया था। लड़के ने प्रेमिका के भाई से फोन पर कहा कि हम दोनों बहुत दूर जा रहे हैं। लड़की के परिजन सारी रात परेशान रहे। सुबह पता चला कि दो शव पेड़ से लटके हुए हैं। इस खबर ने परिजनों के पैरों तले जमीन खिसका दी।

पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच कर रही है।

उत्तराखंड : सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here