HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड : मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार, पुलिस...

उत्तराखंड : मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप

रुड़की | हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में बीती देर रात बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ का घायल बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है, बदमाश के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिलेभर की पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।

गौर हो कि 7 अप्रैल सोमवार की देर रात भगवानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लग गई थी और वह घायल हो गया था। वहीं उसका एक साथी शिवम मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने अंशुल को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, अंशुल अस्पताल के जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में भर्ती था। वहीं मंगलवार की सुबह वह पुलिस अभिरक्षा से वार्ड की खिड़की से कूदकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि वह लघुशंका के बहाने शौचालय गया था और इसी दौरान वह फरार हुआ। वहीं बदमाश के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया, पुलिस द्वारा पूरे जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश बाथरूम जाने के बहाने फरार हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि बदमाशों ने नन्हेड़ा गांव में फरवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub