
- अल्मोड़ा विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शिव शक्ति पैंथर्स और मेडिकल इलेवन के बीच हुआ। जिसमें शिव शक्ति पैंथर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया।
हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा की ओर से आयोजित फाइनल में मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिव शक्ति पैंथर्स की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 303 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी मेडिकल इलेवन की टीम अपने पूरे विकेट खोकर 137 रनों में सिमट गई। शिव शक्ति पैंथर्स ने 166 रनों से मैच जीत फाइनल ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। यहां मुख्य अतिथि प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल ने विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सिरिज का खिताब ललित कनवाल को दिया गया। अंपायर की भूमिका संजय वर्मा और संजय कुमार ने निभाई। इस मौके पर आयोजक मंडल के मनोज सिंह पवार, धर्म जागरण समन्वय विभाग के कुमाऊं प्रमुख अरविंद जोशी, जगदीश जोशी, रोहित वर्मा, संजय बिष्ट, सूरज वाणी, चंदन लटवाल, राजेंद्र राणा, दीप चंद्र जोशी, किशन लाल, आशीष कुमार, वरूण, रोहित हरकोटिया, गौरव कुमार, विजय नाथ गोस्वामी, अनिल कनवाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।