उत्तराखंड : ई-श्रम कार्ड को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, निःशुल्क हो रजिस्ट्रेशन

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में ई-श्रम पोर्टल की राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।…


देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में ई-श्रम पोर्टल की राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ई-श्रम के अन्तर्गत असंगठित कामगारों के जनपदवार पंजीकरण के कार्य में तेजी लाने और श्रम कार्ड बनाने हेतु मजदूरों को उनके कार्यस्थल के आसपास ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।


मुख्य सचिव ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण निःशुल्क है। सीएससी केंद्रों को इसके लिए भारत सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को श्रमिकों का पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण सुविधा उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण किया जा सके, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में लगातार कैंप लगाकर श्रमिकों के पंजीकरण सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इस अवसर पर सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, रविनाथ रमन एवं विनोद कुमार सुमन सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *