उत्तराखंड (गजब) : मुर्गी फार्म में ना अंडा मिला ना मुर्गी, बनती थी कच्ची शराब

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पथरी क्षेत्र के शाहपुर में मुर्गी फार्म की आड़ में कच्ची शराब का एक अड्डा पकड़ में आया है। आबकारी…

उत्तराखंड (गजब) : बाहर से मुर्गी फार्म, अंदर बनती थी कच्ची शराब



उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पथरी क्षेत्र के शाहपुर में मुर्गी फार्म की आड़ में कच्ची शराब का एक अड्डा पकड़ में आया है। आबकारी विभाग की टीम में छापा मारकर 100 लीटर कच्ची व पक्की शराब और हजारों लीटर लाहन बरामद किया है। आश्चर्य की बात यह है कि मुर्गी फार्म में न तो एक भी मुर्गी थी और ना अंडा।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि शनिवार को लक्सर क्षेत्र में बाण गंगा के पास टांडा भागमल और शाहपुर में आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां मुर्गी फार्म की आड़ में कच्ची और मिलावटी शराब बनाए जाने का बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा था। जिसका टीम ने भांडाफोड़ करते हुए करीब 10 कुंटल लहान को नष्ट किया है, 100 लीटर कच्ची व मिलावटी शराब बरामद की है।

फार्म में मुर्गी पालन के बजाय शराब का अवैध धंधा चलाया जा रहा था। अभी तक की पड़ताल में अनिल, सुनील, कृष्ण और नीटू के नाम सामने आए हैं। बताया कि अनिल और नीतू सगे भाई हैं। जबकि सुनील और कृष्णा आपस में सगे भाई हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। सभी आरोपित फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उपायुक्त प्रदीप और इंस्पेक्टर लक्सर मनोहर पटियाल हरिद्वार इंस्पेक्टर संजय रावत एसआई नरेंद्र सिंह ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुर्गी फार्म में चल रहे शराब के अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी करके उसे नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *