कोतवाली में जगमगाए दीप, स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी का किया सम्मान

📌 अल्मोड़ा पुलिस ने शुरू किए श्रृंख्लाबद्ध कार्यक्रम ✒️ एसएसपी अल्मोड़ा ने जनता से की यह अपील सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। भारत सरकार द्वारा शुरू किए…

मेरी माटी मेरा देश : कोतवाली में जगमगाए दीप, स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी का किया सम्मान
📌 अल्मोड़ा पुलिस ने शुरू किए श्रृंख्लाबद्ध कार्यक्रम

✒️ एसएसपी अल्मोड़ा ने जनता से की यह अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को अल्मोड़ा पुलिस बड़ी कुशलता से आगे बढ़ा रही है। देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों की याद में विशेष आयोजन हो रहे हैं। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु सहित तमाम पुलिस विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने गत रात्रि जहां दीप प्रज्जवलन किया। वहीं, आज माटी हाथों मे लेकर शहीदों के बलिदान का स्मरण किया गया। वहीं, स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि गत रात्रि एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु व अल्मोड़ा पुलिस के समस्त स्टॉफ ने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में दीप प्रज्जवलित कर उनके बलिदान को याद किया। अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। एसएसपी ने जनपदवासियों से 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील भी की गई।

रविवार को एसएसपी अल्मोड़ा सहित अल्मोड़ा पुलिस ने बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में माटी हाथों मे लेकर शहीदों के बलिदान का स्मरण किया। अभियान को सफल बनाने के लिए फ्लेक्सी, बैनरों के माध्यम से आमजन को जागरुक भी किया गया।

लमगड़ा पुलिस ने स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत व चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी द्वारा आयोजन किया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम सूरी में आजाद हिंद फौज के सिपाही रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व. गोपाल सिंह पुत्र स्व. मंगल सिंह के सम्मान हेतु उनके घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सरस्वती देवी उम्र 90 वर्ष को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गोपाल सिंह के फोटो पर पुष्प माला अर्पित कर उनको याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के साथ मिलकर हाथ में माटी (मिट्टी) व बैनर लेकर देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों व वीरों के सम्मान के लिए सभी को प्रेरित व जागरूक किया।

रुद्रपुर : जिलाधिकारी ने दिए बारिश से फसल क्षति आंकलन के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *