उत्तराखंड (बड़ी खबर) : अब चकबंदी लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

CNE DESK | उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक ओर घूसखोरी का मामला सामने आया है, यहां विजिलेंस की टीम ने आज गुरुवार को चकबंदी…

bribe

CNE DESK | उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक ओर घूसखोरी का मामला सामने आया है, यहां विजिलेंस की टीम ने आज गुरुवार को चकबंदी कार्यालय बहादराबाद से चकबंदी लेखपाल विरेन्दर कुमार को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

चकबंदी लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

दरअसल, शिकायतकर्ता मोहम्मद यूसुफ पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम बोडाहेड़ी, रुड़की ने हैल्प लाईन नं. 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि, रांगड़वाला में वर्ष 2013 में खरीदी गई वसीयत की जमीन को शिकायतकर्ता द्वारा खरीदफरोख्त कर अन्य को बेच दिया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी लेखपाल विरेन्दर कुमार पुत्र स्व. गंगादास, निवासी मकान नं.-120, सिंधी वाली गली, थाना गंगनहर मूल निवासी ग्राम बनेड़ाजट, पो.- बनेड़ाजट, थाना बाबरी, जिला शामली, उ.प्र. हाल तैनाती चकबंदी लेखपाल रांगड़वाला, मानुमास क्षेत्र धनौरी, चकबंदी कार्यालय बहादराबाद जिला हरिद्वार द्वारा शिकायतकर्ता को भय दिखा कर कि उक्त संबंध में एडीएम कार्यालय हरिद्वार में वाद दर्ज है तथा शिकायतकर्ता के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश पारित हो गए हैं, जिससे वह शिकायतकर्ता को अभियोग पंजीकृत होने से बचाने की एवज में 1 लाख रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी, जिसमें आरोपी द्वारा 50 हजार रिश्वत की बात तय कर ली गयी। खबर आगे जारी है…

पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून रेनू लोहनी द्वारा उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपों का संज्ञान लेते हुए गोपनीय रूप से जांच करायी गयी। जांचोपरान्त लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये। जिस पर त्वरित रूप से ट्रैप टीम का गठन किया गया।

आज गुरुवार को ट्रैप टीम ने चकबंदी लेखपाल विरेन्दर कुमार को चकबंदी कार्यालय बहादराबाद से दोपहर 1 बजे शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए स्वतंत्र गवाहो के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उक्त सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया गया। ट्रैप टीम के उत्साह वर्धन हेतु निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: रिश्वत लेते हुए ACMO और लेखाकार गिरफ्तार

यहां करें घूसखोरी की शिकायत

यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी / अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों / भ्रष्टाचार के विरूद्ध टोल फ्री नम्बर- 1064, UK1064 APP तथा सतर्कता अधिष्ठान की वेबसाईट www.vigilance.uk.gov.in के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपकी शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर हादसा, छाती चीरते आर-पार हुआ सरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *