समाचार अपडेट किया जा रहा है कृृपया पेज को रिफ्रेश करते रहें
रामनगर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा ली गई हाई स्कूल की परीक्षाओं में इस बार एसवीएमआईसी न्यू टिहरी के गौरव सकलानी 98.20 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर एचवीएमएसएस किली स्ट्रीट काशीपुर की जिज्ञासा रहीं। 97.80 प्रतिशत अंक मिले। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है। 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ ब्राइट कैरियर चिल्ड्रन एकेडमी निमरूचौड़ की शिवानी रावत, एडीएसवीएमएचएसएस, सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के तनुज जगवान, ग्लोबल आईसी डीडीहाट पिथौरागढ़ के लक्षित सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चौथे नंबर पर 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ तीन विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है। चौथे स्थान पर बीएचएसबीएम कांडीछम टिहरी आंचल,गौरी एमपीआईसी विजय नगर रुद्रप्रयाग के ओम प्रपनदीप और उदयराज हिंदू आईसी काशीपुर के विवेक कुमार दिवाकर ने संयुक्त रूप से कब्जा किया।
पांचवे स्थान पर 97.20 अंकों के साथ तीन विद्यार्थियों कब्जा किया है। एसवीएमआईसी सेक्टर2, भेल, हरिद्वार के आकाश कुमार, एसवीएमएचएसएस कांडीसरूछम टिहरी के सुमित राना,विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के सुमित सिंह मेहता ने पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से कब्जा किया।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?