उत्तराखंड : देर रात नदी में जा गिरी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

चम्पावत। चंपावत जिले के लोहाघाट से दु:खद खबर सामने आई है। यहां लोहाघाट में सोमवार बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा…

Uttarakhand : बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल



चम्पावत। चंपावत जिले के लोहाघाट से दु:खद खबर सामने आई है। यहां लोहाघाट में सोमवार बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात में होने के चलते किसी को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। इस वजह से दोनों शव रातभर नदी में पत्थरों पर पड़े रहे। आज मंगलवार की सुबह किसी ने नदी में बाइक पड़ी देखी तो मौके पर जाकर देखा तो हादसे का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शवों का रेस्क्यू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कोली ढेक झील के निर्माण कार्य में लगे दो लोग पड़ोसी किराएदार की बाइक लेकर रात में किसी काम से लोहाघाट बाजार आए थे। रात में लौटते वक्त उनकी बाइक अनियं​त्रित होकर कोली पुल से नीचे जा गिरी। दोनों युवक नीचे बड़े-बड़े पत्थरों पर जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात हादसा होने के चलते इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। News WhatsApp Group Join Click Now

तो क्या उत्तराखंड में भी बदली जायेगी चुनाव की तारीख, यह है कारण !

आज मंगलवार की सुबह किसी ने नदी में बाइक पड़ी देखी तो मौके पर जाकर देखा तो हादसे का पता चला। सूचना पर एसओ जसवीर चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। एसओ जसवीर चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान 32 वर्षीय चंदन राणा निवासी बमनपुरी बनबसा व 32 वर्षीय सुबोध राय समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सुबोध कोली ढेक झील निर्माण कार्य में मिक्सर मशीन का आपरेट था। जबकि चंदन ट्रैक्टर चालक था। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुल के दोनों ओर पैराफिट नहीं थे। इस वजह से बाइक सीधे नदी में जा गिरी। पैराफिट होते तो शायद दोनों की जान बच सकती थी।

भगवंत मान होंगे पंजाब में AAP के सीएम फेस, केजरीवाल ने किया पब्लिक वोटिंग के नतीजे का ऐलान

UKSSSC Alert : उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई, करीब आ रही है अंतिम तिथि


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *