Uttarakhand School News | उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज बुधवार को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ऊधम सिंह नगर जिले में 4 जुलाई (गुरुवार) को आंगनबाड़ी समेत सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया हैं।
जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 4 जुलाई (गुरुवार) को अवकाश का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। नीचे देखें आदेश…
बारिश से उफान में आए बरसाती नाले, चोरगलिया—हल्द्वानी मोटर मार्ग बंद