HomeUttarakhandNainitalउत्तराखंड से बड़ी खबर : रिश्वत लेते हुए एसीएमओ और लेखाकार गिरफ्तार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : रिश्वत लेते हुए एसीएमओ और लेखाकार गिरफ्तार

रुद्रपुर | उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां विजिलेंस की टीम ने आज सोमवार को रुद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (CMO Office) में छापा मारा। टीम ने यहां एसीएमओ डॉ. तपन कुमार शर्मा व लेखाकार अनिल जोशी को 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस दौरान सीएमओ मनोज कुमार शर्मा भी मौजूद हैं। पुलिस उराधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम ने हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल विजिलेंस टीम दोनों से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। खबर आगे जारी है…

एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि, शिकायतकर्ता ग्राम गोसीकुआं थाना खटीमा उधम सिंह नगर के रहने वाले श्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मेहता पुत्र स्व. शोबन सिंह मेहता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी रोग के निदान हेतु उधम सिंह नगर के गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार की धनराशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है।

इस पर टीम ने अपना जाल बिछाया और आज सोमवार को 32 वर्षीय अनिल जोशी पुत्र शेखर चन्द्र जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रपुर निवासी हल्दूचौड़ निकट रेलवे क्रॉसिंग थाना लालकुआं को रिश्वत की धनराशि रु. 16000/- लेते हुए रंगे हाथों तथा 48 वर्षीय तपन कुमार शर्मा पुत्र स्व. आर आर शर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (ACMO) रुद्रपुर मौ. पक्का कटरा कोतवाली आंवला जनपद बरेली उ.प्र. हाल निवास सरकारी क्वाटर पुराना जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय इन्द्रा चौक के पास रुद्रपुर को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर धारा 7 भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) में मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण नैनीतला हल्द्वानी की अदालत में 9 मई को प्रस्तुत किया जाएगा।

शिकायतकर्ता द्वारा भ्रष्ट्राचार के विरुद्ध टोल फ्री नम्बर 1064 में शिकायत की गई थी, जिस पर जांच करते हुए आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया एवं ट्रैप की कार्यवाही की गई। ट्रैप टीम में अन्य सदस्य निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हे.का. दीप जोशी, हे.का. जगदीश बोरा तथा का. नवीन कुमार शामिल रहे।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : 12वीं की छात्रा ने फंदे से लटककर दी अपनी जान

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments