उत्तराखंड : 30 बरातियों से भरी बस पैरापिट तोड़कर हवा में लटकी

Tehri Bus Accident | टिहरी में घनसाली-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर सरपोली गांव के पास 30 बरातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क…

Tehri Bus Accident | टिहरी में घनसाली-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर सरपोली गांव के पास 30 बरातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़ते हुए हवा में झूलने लगी।

अचानक हुए इस हादसे से बरातियों में चीख-पुकार मच गई। परिचालक ने बरातियों को किसी तरह आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला तो उन्होंने राहत की सांस ली। बस रुद्रप्रयाग जिले के सेमा गांव (स्यालसू) भरदार से बारात लेकर भिलंगना ब्लॉक में ग्यारहगांव ङ्क्षहदाव के करखेड़ी गांव जा रही थी कि तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

गनीमत रही कि किसी भी बराती को चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी। बस इस तरह फंस गई कि जेसीबी मशीन से नहीं निकल पाई।

थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरातियों को दूसरी बस से करखेड़ी भेजा। उन्होंने कहा कि बस चालक जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र रणवीर सिंह निवासी कोटद्वार को मेडिकल कराया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शादी की खुशियां मातम में तब्दील- बारात निकलने से दो घंटे पहले दूल्हे की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *