AccidentUdham Singh NagarUttarakhand

हादसा अपडेट : गुरुद्वारे जा रहे थे श्रद्धालु, हो गया बड़ा हादसा – 6 की मौत, 30 से अधिक लोग घायल


किच्छा| उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां किच्छा के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। जिनका उपचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के शक्ति फार्म ग्राम बसगर से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लगभग 35 से 40 श्रद्धालु यूपी क्षेत्र में आने वाले उत्तम नगर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। जहां यूपी के बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में सिरसा चौकी के पास सुबह करीब 9 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है। मौके पर सूचना के बाद ऊधम सिंह नगर जिले के पुलभट्ठा थाने से भी पुलिसकर्मी मदद के लिए पहुंचे। वहीं बरेली जिले से भारी संख्या में पुलिस फोर्स भेजी गई। घायलों को उपचार के लिए विभिन्न चिकित्सालयों में भेजा गया है। किच्छा स्थित सीएचसी में भी कई घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।

आंखों के सामने अपनों के शव देख परिजन बिलख उठे

इस दुःखद हादसे की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आंखों के सामने अपनों के शव देख परिजन बिलख उठे। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तम नगर गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु ट्रॉली में सवार होकर निकले थे।

बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बरेली, सीएमओ बरेली, एसडीएम सीओ समेत अला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गंभीर घायलों को इलाज के लिये सीएचसी बहेड़ी से बरेली भिजवाया। वहीं मृतकों की पहचान होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए गए है। फिलहाल पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती