उत्तर प्रदेश : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय साहनी को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित…

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एसएसपी अजय साहनी को वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा पदक दिया जायेगा। साहनी ने मेरठ में एसएसपी के पद पर पोस्टिंग के दौरान दिल्ली के मोस्ट वांटेड दो लाख के इनामी शिव शक्ति नायडू को कंकरखेड़ा में डेढ़ घंटे चली मुठभेड़ में 60 राउंड से ज्यादा फायरिंग के बाद मार गिराया गया था। मुठभेड़ में बदमाश द्वारा चलाई गई गोली अजय साहनी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : यहां जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पिता और पुत्री की मौत

नायडू दिल्ली में कई गैंगवार में भी शामिल था, सुपारी लेकर हत्या करने में नायडू का नाम सबसे ऊपर था। जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस लगी थी। नायडू नौ साल में गारमेंट व्यापारी से बन गया था दिल्ली का डान। नायडू सिपाही की हत्या कर सोशल मीडिया पर खुली चुनौती पुलिस को देता था। नायडू के खौफ का मेरठ में एसपी मेरठ अजय साहनी ने खात्मा किया। इसी क्रम में मेरठ में अन्य 17 बदमाशों को भी ढेर किया गया था।

इसी वर्ष जारी फेम इंडिया मैगजीन की ओर से देश के 50 सर्वश्रेष्ठ आईपीएस में यूपी से छह आईपीएस का नाम चुना गया था। इसमें आईपीएस अजय साहनी भी शामिल हैं। अजय साहनी की पहचान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में भी है। आईपीएस अजय साहनी ने कई खतरनाक एनकाउंटर को अंजाम दिया है और मुठभेड़ में कुख्यात अपराधियों को पकड़ चुके हैं।

Govt. Job : उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों हेतु समूह ‘ग’ के अंतर्गत टेक्नीशियन संवर्ग के पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू

साहनी ने 18 जून को एसएसपी जौनपुर का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जौनपुर पुलिस व बदमाशों के बीच दो महिने में एक दर्जन से अधिक मुठभेड़ हुई, जिसमें 02 बदमाश ढ़ेर किये गये व अन्य बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए, जिन्हे गिरफ्तार किया गया।

उत्तराखंड : यहां मिला डेल्टा प्लस पॉजिटिव, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कर रहा युवक की तलाश

नौ अगस्त को जौनपुर के बक्शा थानान्तर्गत धनियामऊ बाजार में कैश वैन से लूट करने में असफल होने पर कैश वैन गार्ड रामअवध चतुर्वेदी को गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल दो बदमाशों को 12 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ में मार गिराया गया था, जिसकी उप्र सरकार व आम जनमानस द्वारा काफी प्रशंसा की गई।

उत्तराखंड : 68 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी देवेश नन्दी गिरफ्तार, एक बड़े साइबर क्राइम रैकेट का फूटा भांडा

एसएसपी जौनपुर का रौद्र रुप बदमाशों के विरुद्ध निरन्तर जारी है, जिससे कि जौनपुर के अपराधियों में भय का महौल व्याप्त है। इसके पूर्व भी अजय साहनी एसएसपी जौनपुर को मुख्यमंत्री द्वारा शौर्य पुरस्कार व पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड, सिल्वर व प्लैटिनम मेडल दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *