HomeUttarakhandUdham Singh Nagarऊधम सिंह नगर : सूखी नदी पुल पर फंदे से लटका मिला...

ऊधम सिंह नगर : सूखी नदी पुल पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, हड़कंप

शक्ति फार्म| ऊधमसिंहनगर जिले के शक्तिफार्म पुलिस चौकी क्षेत्र के सूखी नदी पुल पर गुरुवार प्रातः तिलियापुर निवासी युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया।

गुरुवार सुबह ग्राम सभा रुद्रपुर के दो-तीन लोग सूखी नदी में मछली मारने गए थे। उसने देखा कि नदी के पुल से नीचे एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। जिसके बाद वह भागकर पुल पर पहुंचा और टहलने निकले राहगीरों को बताया। मामले की सूचना किसी ने पुलिस चौकी में सूचना दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की शिनाख्त राजबहादुर पुत्र बृजनाथ निवासी तिलियापुर के रूप में हुई। युवक सिडकुल सितारगंज के किसी कंपनी में काम करता था। चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने बताया युवक का घर वालों से किसी बात को लेकर चार-पांच दिन से कलह चल रहा था। उसकी मम्मी नाराज होकर मायके चली गई। जिसके बाद से वह परेशान था।

बुधवार को युवक घर से कहीं चला गया था। जिसके बाद घर वालों ने उसकी खोजबीन भी की। रात को वो खुद ही घर आ गया था। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे युवक रोज की तरह काम के लिए घर से सिडकुल जाने के निकल गया। अनुमान है कि सुखी नदी पुल पहुंचकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुल के ऊपर उसका मोटरसाइकिल भी खड़ी थी।

राजबहादुर ने पुल की जिस रेलिंग से रस्सी बांधकर खुदकुशी की उसे पहले मोफलर से बांध दिया था। उसके बाद उसमें नायलान की रस्सी बांधा। नायलॉन की रस्सी में करीब एक डेढ़ फुट के फासले में करीब एक दर्जन गांठ लगाई गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि गले में फांसी का फंदा डालने के बाद इन गांठों को पकड़ कर धीरे-धीरे पुल से नीचे उतरा होगा फिर फांसी लगाई होगा।

हल्द्वानी : एसडीएम ने 12 सरकारी विभागों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, 26 कर्मचारी गायब मिले

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments