यूएस नगर : 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान

नानकमत्ता। यहां 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के…

एक ही परिवार के सात लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

नानकमत्ता। यहां 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। युवक सोना चांदी की रिफायनरी का काम करता था।

मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के भूड़ सांगली निवासी 23 वर्षीय योगेश पुत्र दत्तात्रेय कांवले वार्ड नंबर 6 दहला रोड नानकमत्ता में किराए के मकान पर रहता था और ज्वैलर्स की दुकानों का सोना चांदी की रिफायनरी का काम करता था। उसी मकान में दूसरे कमरे में अंकुर रस्तोगी भी सोने के आभूषण बनाने का काम करता है। मंगलवार सुबह जब अंकुर रस्तोगी ने मेन गेट का ताला खोलकर योगेश को आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। अंकुर ने खिड़की से भीतर झांककर देखा तो योगेश पंखे के कुंडे पर दुपट्टे के फंदे से लटका था। यह देख अंकुर के होश उड़ गए।

आनन-फानन में उसने इसकी सूचना पास में रहने वाले लोगों को दी। देखते देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष केसी आर्य ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कमरे का कुंडा तोड़कर शव को नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक योगेश के गांव के लोगों ने इसकी सूचना महाराष्ट्र में परिजनों को दी। मृतक योगेश अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। मृतक योगेश पिछले 6 माह से दहला रोड में संदीप के यहां सोने चांद की रिफायनरी करता था। संदीप अपनी पत्नी के साथ अमरनाथ यात्रा पर गया हुआ है। घटना की सूचना संदीप को भी दे दी गई है। युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *