लालकुआं। जनपदीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज में लालकुआं में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालचंद्र सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत लालकुआं रहे। ऊर्जा संरक्षण के संबंध में जनपद नैनीताल के आठों ब्लाकों से वाद-विवाद, निबन्ध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि
यदि हमारे द्वारा इसी तरह उर्जा के संसाधनों का दोहन किया जाता रहा तो हमारी आने वाली पीढ़ियां इससे बंचित रह सकती हैं, इसलिए हम सभी के द्वारा उर्जा के संसाधनों को संरक्षित करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने उर्जा का महत्व बताते हुए कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि हम खुद भी उर्जा संरक्षण करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
लालकुआं न्यूज: उर्जा संरक्षण दिवस दिवस पर पुरस्कार वितरण
लालकुआं। जनपदीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज में लालकुआं में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं…