UP News : कंटेनर ने 7 गाड़ियों को रौंदा, तीन बच्चों की मौत

UP News | अमेठी में बेकाबू कंटेनर ने रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी 7 गाड़ियों को रौंद दिया। कंटेनर की टक्कर इतनी भीषण थी कि कई…

up amerthi hadsa

UP News | अमेठी में बेकाबू कंटेनर ने रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी 7 गाड़ियों को रौंद दिया। कंटेनर की टक्कर इतनी भीषण थी कि कई गाड़ियां 50 मीटर तक घसीट ले गया। हादसे में एक कार में बैठे 3 बच्चों की मौत हो गई। इनकी उम्र 11 से 14 साल के बीच है। आपस में भाई-बहन हैं। 5 लोग घायल हैं। हादसा शुक्रवार तड़के 3 बजे लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर कमरौली इलाके में हुआ।

भेल (BHEL) के सामने रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते 15-20 गाड़ियां खड़ी थीं। लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने वहां खड़ी गाड़ियों को रौंद दिया। 7 गाड़ियां हादसे में बुरी तरह डैमेज हो गई। अचानक हुए हादसे से वहां भगदड़ मच गई। लोग कुछ समझ पाते तब तक कंटेनर चालक मौके से भाग गया।

टक्कर से कई लोग कार में फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उनको बाहर निकाला। 6 घायलों को नजदीकी जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी देर से रेल क्रॉसिंग बंद थी, इस वजह से लोग गाड़ियों के बाहर निकलकर खड़े हो गए थे। वरना, हादसे में मौत या घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता था। हादसे में एक हुंडई कार, डीसीएम, पिकअप, थार समेत 7 गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्रेन मंगाकर गाड़ियों को हटवाया।

कार में 4 बच्चे थे, 3 की मौत

कॉसिंग पर खड़ी हुंडई कार में 4 बच्चे सवार थे। अदनान (11) पुत्र जुल्फिकार, फातिमा (13) पुत्री शकील, आफरीन (14) पुत्री मंजूर और फारिस (8) पुत्र बबलू। टैंकर की टक्कर इतनी भीषण थी कि अदनान, फातिमा और आफरीन की मौत हो गई। जबकि फारिस की हालत गंभीर है। उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। सभी आपस में चचेरे भाई-बहन थे। हुंडई कार का ड्राइवर गर्मी के कारण गाड़ी से बाहर खड़ा था। वह सुरक्षित है।

देवा शरीफ का दर्शन करके लौट रहे थे

पुलिस ने बताया कि हुंडई कार सवार सभी सुल्तानपुर के रहने वाले थे। बाराबंकी में देवा शरीफ से लौट रहे थे। हादसे में आरिफ, अख्तर खान, ताजिया खान, लारेफ खान, साजिद खान को भी हल्की फुल्की चोटें आई हैं। यह सभी अलग-अलग गाड़ियों में सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस क्रॉसिंग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। पास में ही मालगाड़ियां लोड होती है। इसके बाद यहां से निकलती है। इस वजह से यहां पर घंटों क्रॉसिंग बंद रहती है। लंबा जाम लग जाता है। इससे हम लोगों का काफी परेशानी होती है। हम लोग ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

कमरौली एसओ अभिनेष कुमार ने कहा कि कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है। कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। अमेठी प्रशासन को घायलों के उचित इलाज के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *