संभल। यूपी के संभल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक 25 युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया। घटना चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के मौला मौलागढ़ गांव की है।
मृतक युवक की पहचान शिवम और युवती की पहचान 24 वर्षीय ममता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 8 साल से रिलेशनशिप में थे। शिवम शनिवार की तड़के कथित तौर पर ममता के घर गया था। उसने सीढ़ी पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
शिवम का शव दूसरे घर की छत पर मिला था। उसके सीने में गोली लगी थी और हथियार उसके पास ही मिला था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा के अनुसार, शिवम के परिवार ने घटना के लिए महिला के परिजनों पर आरोप लगाया है। ममता का परिवार शिवम के परिजनों पर उंगली उठा रहा है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए महिला के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला की शादी किसी और के साथ तय की गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा : मायावती
अनलॉक 5 में पहुंची दिल्ली : शादियों में शामिल होंगे 50 लोग, जिम और योग संस्थान भी खुलेंगे
90 से अधिक देशों में फैला डेल्टा कोविड वेरिएंट, इस देश में घर के अंदर भी मास्क पहनने का जनादेश लागू