UP: पांच हारे गए सीटें बन गईं BJP के लिए चुनौती; पार्टी ने इन सीटों के राजनीतिक घने में प्रवेश करने में असफलता पाई

पिछले लोकसभा चुनाव में BJP की सियासी रणनीति पूर्वांचल की पांच सीटों आजमगढ़, लालगंज, घोसी, गाजीपुर और जौनपुर पर फेल साबित हुई थी. इसलिए पार्टी…

UP: पांच हारे गए सीटें बन गईं BJP के लिए चुनौती; पार्टी ने इन सीटों के राजनीतिक घने में प्रवेश करने में असफलता पाई

पिछले लोकसभा चुनाव में BJP की सियासी रणनीति पूर्वांचल की पांच सीटों आजमगढ़, लालगंज, घोसी, गाजीपुर और जौनपुर पर फेल साबित हुई थी. इसलिए पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि पूर्वांचल के कद्दावर भूमिहार नेता मनोज सिन्हा को भी हार का सामना करना पड़ा.

ऐसे में इस बार सभी की निगाहें BJP की पूर्वांचल में हारी पांच सीटों पर प्रदर्शन पर होंगी. SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने 2019 के आम चुनाव में आज़मगढ़ लोकसभा सीट से 2.5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

यह और बात है कि 2022 में जब Akhilesh Yadav ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया तो उपचुनाव में BJP के दिनेश लाल यादव निरहुआ जीत गए. इससे पहले 1989 से 2014 के बीच हुए लोकसभा चुनाव में BJP ने इस सीट पर सिर्फ एक बार 2009 में रमाकांत यादव ने जीत हासिल की थी.

2019 के आम चुनाव में लालगंज (उत्तर प्रदेश) लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की संगीता आज़ाद ने जीत हासिल की थी। 1989 से 2014 के बीच हुए आम चुनावों में BJP को यह सीट सिर्फ एक बार 2014 में नीलम सोनकर को मिली थी.
मऊ जिले की घोसी लोकसभा से वर्ष 2019 का चुनाव बहुजन समाज पार्टी के अतुल राय ने फरार रहते हुए जीता था। 1989 से 2014 के बीच हुए लोकसभा चुनाव में घोसी सीट से BJP के सिर्फ एक बार 2014 में हरिनारायण राजभर ने जीत हासिल की थी.

2019 के आम चुनाव में गाजीपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के अफजाल अंसारी ने जीत हासिल की। इससे पहले 1989 से 2014 के बीच बीजेपी के मनोज सिन्हा ने तीन बार गाज़ीपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. 2019 का आम चुनाव जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के श्याम सिंह यादव ने जीता। इससे पहले 1989 से 2014 के बीच BJP यहां से चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी है.

चंदौली में जीत का अंतर घटा

2019 के आम चुनाव में चंदौली लोकसभा सीट से BJP के डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने महज 13,959 वोटों से जीत हासिल की. इससे पहले, डॉ. पांडे ने 2014 के आम चुनाव में इसी लोकसभा क्षेत्र से 1.5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। ऐसे में इस बार चंदौली का लोकसभा चुनाव दिलचस्प होगा.

2022 के नतीजे BJP रणनीतिकारों की चिंता बढ़ा सकते हैं

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने साल 2022 में लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई. इसके बावजूद BJP का प्रदर्शन पूर्वांचल में अच्छा नहीं रहा. साल 2022 में BJP को आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह लालगंज (उत्तर प्रदेश) लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों पर भी BJP हार गई.

गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में से एक पर भी BJP प्रत्याशी जीत नहीं सके। घोसी लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में से BJP को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. जौनपुर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में से BJP सिर्फ दो पर ही जीत हासिल कर सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *