Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandNainitalUP Board Result : 10वीं में प्रियांशी सोनी और 12वीं में शुभ...

UP Board Result : 10वीं में प्रियांशी सोनी और 12वीं में शुभ छप्रा ने किया टॉप

यूपी बोर्ड रिजल्ट | माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट अन्य बोर्ड यानी CBSE और ICSC से पहले आ गया है।

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आप UP Board की वेबसाइट https://upmsp.edu.in और https://upresults.nic.in पर देख सकते है।

सीतापुर की प्रियांशी सोनी

यूपी बोर्ड दसवीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रत‍िशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में छात्रों का पास प्रत‍िशत 86.64 % और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 93.34% है। इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है।

महोबा के छात्र शुभ छप्रा

महोबा के छात्र शुभ छप्रा ने किया 12वीं टॉप

इस साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 75.52 प्रत‍िशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ छप्रा ने सर्वाध‍िक 500 में 489 अंक लाकर प्रदेश टॉप किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों का पास प्रत‍िशत 69.34 और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 83.00 रहा।

UP Board Result 2023 Direct Link

UP Board 10th Result 2023: Direct Link to Download

UP Board 12th Result 2023: Direct Link to Download

UP Board Result 2023

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें कक्षा 10 के 31,16,487 छात्र और कक्षा 12 के 27,69,258 छात्र शामिल थे। यूपी बोर्ड से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10वीं परीक्षा में 2907534 और 12वीं परीक्षा में 2546640 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। मंगलवार को 5454174 बच्चों का रिजल्ट आ रहा है।

14 दिनों में जांचीं गईं 3.19 करोड़ कापियां

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के 258 केंद्रों पर 3.19 करोड़ कॉपियों को 14 दिनों में जांचने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बार कापियों को जांचने के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। तय समय सीमा से एक दिन पहले ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 18 मार्च से एक अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया था। परीक्षकों की तत्परता से यह कार्य एक दिन पहले यानी 31 मार्च तक ही पूरा हो गया था।

4 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी थी बोर्ड परीक्षा

इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी है। कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

अल्मोड़ा में CM धामी का VIP कार्यक्रम, रानीखेत में चोरों ने उखाड़ दिया HDFC का एटीएम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

News Hub