चोरों ने उखाड़ दिया HDFC का ATM
चोरों ने उखाड़ दिया HDFC का ATM

✒️ शटर तोड़ दाखिल हुए चोर, काटी वायरिंग, मोड़ दिए सीसीटीवी

✒️ रानीखेत में चोरी की यह तीसरी बड़ी वारदात

✒️ पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

CM Dhami's VIP program in Almora, thieves uprooted HDFC ATM in Ranikhet

मुख्यमंत्री के जिला मुख्यालय में होने जा रहे वीआईपी कार्यक्रम में जहां संपूर्ण पुलिस व प्रशासन व्यवस्त है। वहीं, मौके का फायदा उठा चोरों ने रानीखेत के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लगे एचडीएफसी (HDFC) की एटीएम मशीन को ही उखाड़ डाला। मशीन से तमाम कैश चोरी होने की संभावना है। गार्ड की ओर से पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां गांधी चौके के निकटवर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लगा हुआ एचडीएफसी (HDFC) का एटीएम है। यहां कार्यरत गार्ड पान सिंह नित्य की तरह आज सुबह पौने आठ बजे अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। तभी एटीएम मशीन को एटीएम का शटर खुला और मशीन को क्षतिग्रस्त हालत में देख उसके होश फख्ता हो गए। उसने पाया कि हूटर के तार काट दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए लगाया गया सीसीटीवी कैमरा भी ऑफ साइट कर दिया गया है। ताकि चोरों की कोई रिकार्डिंग कैमरे में नहीं आ सके।

लगातार हो रही चोरी की वारदातें

इधर गार्ड ने पुलिस के साथ ही स्टॉफ कर्मचारियों को भी सूचित कर दिया। ज्ञात रहे रानीखेत में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। यह चोरी की तीसरी बड़ी वारदात है। लगातार बढ़ रही चोरियों की घटना के चलते पुलिस में भय का माहौल है। आम जनता पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। चोरी की प्रमुख वारदातों में पहले नैनीताल बैंक के ताले टूटे, फिर पोस्ट आफिस में भी सेंधमारी हुई। इसके बाद आज बेखौफ चोरों ने एचडीएफसी के एटीएम मशीन को ही निशान बना डाला।

सूचित करने के बावजूद समय से नहीं पहुंची पुलिस

इधर एचडीएफसी के गार्ड व कार्मिकों का कहना है कि पौने आठ बजे सूचित किए जाने के बावजूद पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक सूचना दिए जाने के करीब घंटे भर बाद भी पुलिस का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं दिखाई दिया।

देखिए वीडियो, केदारनाथ धाम के ऐसे खुले कपाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here