UP Board Result 2024: जानें कब हो सकता है UP Board का रिजल्ट, 91 प्रतिशत उत्तर पत्रिकाएं मूल्यांकित की गई

UP Board Result 2024: UP Board परीक्षा कार्य के लिए वाराणसी से गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल द्वारा हत्या के बाद…

UP Board Result 2024: जानें कब हो सकता है UP Board का रिजल्ट, 91 प्रतिशत उत्तर पत्रिकाएं मूल्यांकित की गई

UP Board Result 2024: UP Board परीक्षा कार्य के लिए वाराणसी से गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल द्वारा हत्या के बाद उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षक प्रमुख दो मांगों के बाद बुधवार को काम पर लौट आए। मिले। माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शेष तीन मांगों को जल्द पूरा करने की मांग के साथ मूल्यांकन बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया.

इसके साथ ही पूरे दिन में 22,67,882 कॉपियां जांची गईं. अब तक कुल 91 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. मृतक शिक्षक के परिवार की मुख्य मांग अतिरिक्त पेंशन और उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल लेकर शिक्षकों को राहत देने की मांग के बाद बुधवार सुबह GIC प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों की एक अहम बैठक बुलाई गई।

इसमें शामिल विभिन्न गुटों के पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद पांडे, डॉ. रविभूषण, लालमणि द्विवेदी, डॉ. हरिप्रकाश यादव, महेश चंद्र, अरुण कुमार यादव, अनिल कुमार, उदयराज, अशोक कनौजिया ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि दोनों मांगें पूरी कर ली जाएं। वे छात्र हित में कार्य करेंगे। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बहिष्कार का अपना निर्णय वापस ले रहे हैं।

इसके अलावा पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता, हत्यारे पुलिस कर्मियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा और वाराणसी के राजकीय हाईस्कूल महगांव का नाम स्व. धर्मेंद्र कुमार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक और UP Board सचिव को पत्र भेजकर महगांव को राजकीय हाईस्कूल घोषित करने की मांग की है।

इधर, बहिष्कार वापस लेने के बाद मूल्यांकन सुचारु रूप से हुआ. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अब तक कुल 2,61,25,001 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है. कुल 259 केंद्रों में से 56 केंद्रों पर मूल्यांकन पूरा हो चुका है. निर्धारित समय सीमा के अंदर मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसकी तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि UP Board ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे अप्रैल तक जारी करने की सीमा तय की है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *