CNE REPORTER, हल्द्वानी (नैनीताल): उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) का दशम दीक्षांत समारोह सोमवार, 12 जनवरी 2026 को भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रदेश के राज्यपाल ले. जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने की। इस ऐतिहासिक अवसर पर कुल 18,146 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।

समारोह का शुभारम्भ शोभायात्रा, राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने शैक्षणिक सत्र 2024–25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विस्तार, शोध गतिविधियों एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के प्रयासों की जानकारी दी। इसके पश्चात कुलाधिपति द्वारा विधिवत उपाधि वितरण की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।

पीएचडी उपाधि प्राप्त शोधार्थी
शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा: संजना रौतेला, नमिता बोरा, लता आर्या
मानविकी विद्याशाखा: बसुदेव प्रसाद, शशांक शर्मा, कमल डिमरी

कुलाधिपति स्वर्ण पदक
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान: प्रेरणा भट्ट
शिक्षाशास्त्र: प्रवेश कुमार

विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक (कुल 28)
समाज विज्ञान: अंकित ढौंडियाल, हितेश चंद्रा, रेखा गैड़ा, सबीहा ख़ान, कुमारी दीक्षा, प्रियंका तिवारी
शिक्षाशास्त्र: बलवंत सिंह, रजनी गुरे, सौम्या कांडपाल, पंकज जोशी, अर्पिता शर्मा, जागृति चौहान
मानविकी: हिमांशु ओली, कुमारी हेमवंती, दीपिका, प्रवेश कुमार
स्वास्थ्य विज्ञान: कुसुमलता, सुमित गिरि
प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य: स्वाति बिष्ट, अंशुल अग्रवाल, अंकिता नेगी
विज्ञान: योगिता रावत, मोनिका, अमित कुमार, हर्षिता मेहता, रैना शुक्ला, ईशिता पांडे

प्रायोजित स्वर्ण पदक
- लाला देवकी नंदन नंद किशोर एजेंसीज स्मृति स्वर्ण पदक (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान): प्रेरणा भट्ट
- श्रीमती शीला देवी, धर्मपत्नी लाला ओम प्रकाश स्मृति स्वर्ण पदक (मानविकी): प्रवेश कुमार
- श्रीमती भगवती देवी, लाला नंद किशोर स्मृति स्वर्ण पदक (प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य): अंकिता नेगी
- कल्याण भवति समिति पदक (शिक्षाशास्त्र): सौम्या कांडपाल
दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति द्वारा पीएचडी एवं स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों के साथ समूह फोटोग्राफ लिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की नवनिर्मित शौर्य दीवार, हिंदी वेबसाइट, ‘प्रगति के सोपान’ तथा त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ का लोकार्पण भी किया गया।
शिक्षकों एवं कर्मियों को सम्मान
उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान हेतु विश्वविद्यालय के 6 शिक्षकों — प्रो. गिरिजा पाण्डेय, प्रो. पी.डी. पंत, प्रो. रेनू भट्ट, प्रो. जितेंद्र पाण्डेय, प्रो. मंजरी अग्रवाल एवं प्रो. डिगर सिंह फर्सवान — को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही आईसीटी अनुभाग के इंजीनियर विनीत पौरियाल को रेडियो ऐप ‘हैलो हल्द्वानी’ विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया।
कुलाधिपति का प्रेरक संदेश
अध्यक्षीय उद्बोधन में महामहिम कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को सत्य, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को अपनाने तथा आजीवन सीखते रहने का संदेश दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को घर-घर तक पहुँचाने का कार्य किया है। विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण संस्थानों, कारागारों, सेना, आईआईटी रुड़की सहित विभिन्न संगठनों से किए गए शैक्षणिक समझौतों की भी उन्होंने प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव द्वारा आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान एवं शोभायात्रा के साथ समारोह का समापन हुआ।
समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथि
दीक्षांत समारोह में विद्यापरिषद के सदस्य प्रो. पी.एस. बिष्ट, डॉ. एच.सी. पुरोहित एवं कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. बी.एस. राजपूत, रमेश चंद्र बिंजोला और डॉ. अजय कुमार गुप्ता, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, जी बी पंत नगर विश्वविद्यालय के प्रो एम एन एस चौहान, श्री देव सिंह सुमन के कुलपति प्रो एन के जोशी, प्रो. एच पी शुक्ला, प्रो. उमा जोशी मौजूद रहे। शहर के विद्वतजन, जिलाधिकारी ललित मोहन जोशी समेत अन्य अधिकारी, नगर के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, विधायक लालकुआँ डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति के साथ ही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक एस. पी. सिंह व सभी विद्याशाखा के निदेशक व अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

