उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय भू—भागों में सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष जागरुकता नहीं होने के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक बुरी खबर उत्तरकाशी से आ रही है, जहां शुक्रवार देर शाम मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब 8:30 बजे तहसील मोरी अंतर्गत मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर वन विभाग बेरियर के पास पिकअप वाहन संख्या UK 16CA 2248 अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जा गिरा। वाहन में 3 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
घटना के संबंध में स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए घटना की पुष्टि की है। बताया कि वे घटना के बाद स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल 31 वर्षीय प्रमोद राणा पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम मोड़ा तहसील मोरी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है, जबकि जगदीश चौहान पुत्र हरि किशन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मोड़ा तहसील मोरी और जयपाल सिंह पुत्र बालम सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी बलावट तहसील मोरी की हादसे में मौत हो चुकी है।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव: हरिद्वार के लक्सर की रायसी चौकी क्षेत्र के गांव दरगापुर के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान सोनू उम्र 36 वर्ष पुत्र तुन्ना, निवासी मैवड कला, थाना कलियर के रूप में हुई है. मृतक बीते तीन दिनों से अपनी बहन के घर आया हुआ था और वहीं रह रहा था. रायसी चौकी प्रभारी कमल कांत रतूड़ी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था. फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.