AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: विवेकानंद इंटर कालेज में विद्यारंभ संस्कार, सुंदरकांड व हवन कार्यक्रम से माहौल भक्तिमय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बसंत पंचमी के अवसर पर यहां विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा में विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर सुंदरकांड व हवन यज्ञ हुआ।
कोरोनाकाल में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शिक्षण कार्य काफी प्रभावित रहा। हवन—यज्ञ के जरिये मां सरस्वती के वंदना की गई कि अब आगामी सत्र में पठन—पाठन सुचारू रूप से चले। कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के आचार्य अर्जुन पांडे व अनिल ढौढियाल पुरोहित व कैलाश जोशी यजमान की भूमिका में रहे। कार्यक्रम प्रमुख भूपेश पंत रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्यगण व छात्र—छात्राएं शामिल हुईंं।