हिमाचल के धर्मपुर में बेकाबू कार ने नौ लोगों को रौंदा, पांच की मौत

शिमला| हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के धर्मपुर में एक बेकाबू इनोवा कार ने पेट्रोल पंप के समीप राह चलते नौ लोगों को कुचल दिया।…

Uttarakhand : बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल

शिमला| हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के धर्मपुर में एक बेकाबू इनोवा कार ने पेट्रोल पंप के समीप राह चलते नौ लोगों को कुचल दिया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है अन्य चार घायल हो गए हैं।

पुलिस ने बताया यह दुर्घटना मंगलवार सुबह दस बजे कालका शिमला हाईवे के धर्मपुर में हुई। उन्होंने बताया कि एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी शिमला की तरफ जा रही थी। इस दौरान तीव्र मोड़ पर गाड़ी चालक ने नियंत्रण खो दिया और हाईवे किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। जहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य दो को उपचार किया जा रहा है।

पुलिस में मृतकों की पहचान गुडू यादव, राजावर्मा, निप्पु निसाद, मोती लाल यादव, सन्नी देवल के रूप में की है। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाला कार चालक की नाम राजेश है जो गडखल तहसील कसौली निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *