बेकाबू आर्टिका ने आल्टो कार व सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को मारी टक्कर

📌 घायल हल्द्वानी भेजा गया सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। हल्द्वानी—अल्मोड़ा हाईवे में नैनीपुल पर एक आर्टिका वाहन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति व अन्य कार को…

बेकाबू आर्टिका ने आल्टो कार व सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को मारी टक्कर

📌 घायल हल्द्वानी भेजा गया

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। हल्द्वानी—अल्मोड़ा हाईवे में नैनीपुल पर एक आर्टिका वाहन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति व अन्य कार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को हल्द्वानी के अस्पताल भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर से थल, पिथौरागढ़ को जा रही थी आर्टिका संख्या यूपी 13 ए डब्लू 0363 नैनीपुल के पास अनियंत्रित हो गई। कार ने सड़क पर खड़ी आल्टो कार संख्या यूके 01 टीए 1741 को टक्कर मार दी। इस दौरान सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति से भी कार टकराई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार यह घटना आज दोपहर करीब 03 बजे हुई। आर्टिका वाहन में त्रिभुवन सिंह मर्तोलिया पुत्र किशन सिंह
निवासी थल, पिथौरागढ़ अपने प​रिवारजनों के साथ सवार थे। अचानक नैनीपुल में झपकी आने के कारण उनकी कार एक आल्टो से जा टकराई। इसके बाद कार मुकुल तिवारी पुत्र मोहन चंद्र तिवारी निवासी चोपड़ा से भी टकराई।

इस दुर्घटना में मुकुल तिवारी घायल हो गए। जिन्हें सीधे हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर सीएचसी सुयालबाड़ी सटॉफ नर्स कमलेश पहुंचे। जिन्होंने घायल को हल्द्वानी भिजवाया।

क्वारब चौकी से एचएसआई गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल आनंद राणा, गोपाल बिष्ट, प्रेम कुमार भी मौके पर पहुंचे। वहीं दो वाहनों के चालकों के बीच चौकी में समझौता हो गया है। इधर आर्टिका कार में बैठे लोगों का कहना है कि यदि नैनीपुल के पास डिवाइडर नहीं होता तो वाहन खाई में जा गिरता। प्रभु ​कृपा से वह बाल—बाल बच गए।

हल्द्वानी : धनतेरस से दीपावली तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, एक नजर में देखें सभी रूट प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *