सदियों से प्रकृति और मनुष्य का रहा है अटूट संबंध : डॉ. राम अवतार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबांज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबांज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह ने पर्यावरण दिवस के विषय में कहा कि सदियों से प्रकृति और मानव का अटूट संबंध रहा है। प्रकृतिक के बिना पृथ्वी पर मानव का जीवन संभव नहीं है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह ने इस दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण की समस्याएं और उन समस्याओं से कैसे निजात पाई जा सकती है, अपने वातावरण को किस प्रकार से सुरक्षित रख सकते हैं आदि बातों पर अपने विचार साझा किए।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र कुमार ने भी इस अवसर पर जल संरक्षण व वृक्षारोपण के संबंध में समस्त छात्र छात्राओं को अपने विचारों से अवगत कराया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्रा किरण भट्ट ने भी पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक कविता के माध्यम से पर्यावरण की समस्या को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवी महाविद्यालय के प्राध्यापक व प्राध्यापिका और अन्य अतिथिगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *