Almora News: जिले में गर्भवती महिलाओं को नजदीक पर सचल वाहन से मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा, डीएम ने दिए सख्त निर्देश, अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं काटना पड़ेगा दूर चक्कर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअब रोस्टर के अनुसार विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सचल वाहन से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें दूर अस्पतालों के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अब रोस्टर के अनुसार विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सचल वाहन से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें दूर अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह सुविधा जिले में अक्टूबर माह से मिलेगी। ऐसे सख्त निर्देश जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्वास्थ्य महकमे को दिए हैं।

जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम ने निर्देश दिये कि प्रत्येक 15 दिन में विभिन्न क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रा साउंड के लिए विशेष अभियान चलाया जाय, ताकि गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड के लिये दूर चक्कर नहीं काटना पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि राजकीय सचल वाहन में स्थापित अल्ट्रासाउण्ड मशीन से अल्ट्रासाउण्ड कराए जाएं और रोस्टर बनाकर अक्टूबर माह से अभियान शुरू किया जाए। डीएम वंदना ने जोर देकर कहा कि बिना डाक्टरी सलाह के मेडिकल स्टोरों से गर्भ निरोधक दवाईयों की बिक्री पर अंकुश लगाया जाए और ऐसा करने वाले मेडिकल स्टोरों के संचालकों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं।

उन्होंने ज्यादा लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने, इसके लिए आशाओं व एएनएम को मातृत्व एवं बाल विकास पर प्रशिक्षण देने, शिशु एवं मातृ मृत्युदर को कम करने, चेकअप को आने वाली गर्भवती महिलाओं को भली—भांति परामर्श देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शिशु एवं मातृ मृत्यु के उपरान्त होने वाले ऑडिट को मुख्य चिकित्साधिकारी अपने स्तर से भली-भॉति चेक करने के बाद जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिन्दुओं पर भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *