खेल महाकुम्भ : दौड़ में विशाल, तनुजा और हिमानी रहे अव्वल, कबड्डी में पवन टीम
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
न्याय पंचायत सुयालबाड़ी के राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ 2021 का आयोजन हुआ। जिसमें अण्डर 14 बालक—बालिका खेल कूद प्रतियोगिताएं हुईं। 100 और 400 मी. दौड़ में बालक वर्ग से विशाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग से तनुजा व हिमानी प्रथम रहीं।

100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से विशाल और बालिका से तनुजा, 400 मी० दौड़ में विशाल और बालिका वर्ग से हिमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में पवन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रथम प्रतियोगियों का गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर और तृतीय को कांस्य पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने की। बतौर मुख्य अतिथि मोहन सिंह छिम्मवाल और संरक्षक तरूण कांडपाल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी का बैज लगाकर अभिनंदन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का आगाज किया। प्रधानाचार्य बीके सिंह ने सभी प्रतिभागियों को जीवन में खेल के महत्व से अवगत कराया।

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी दीपक बर्गली, मोहन सिंह छिम्मवाल, तरूण काण्डपाल, बीके सिंह, दीपक कुमार, क्रीड़ा अध्यापक मनोज त्रिपाठी, प्रकाश बेलवाल, मोहन प्रसाद, हेम चन्द्र, मनोज गैड़ा, प्रेम सिंह बिष्ट, तारा दत्त काण्डपाल, सन्तोष कुमार वर्मा, तनय कुमार, हरीश चन्द्र, पुष्कर सिंह, आनंद प्रकाश, लता बिष्ट, पुष्पा आर्या, हेम चन्द्र आर्या, मनोज पन्त, उदय शंकर भट्ट, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट एवं सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे