Breaking NewsDehradunPoliticsUttarakhand

15 नवम्बर को उत्तराखंड आ रहे हैं जेपी नड्डा, कुमाऊं पर रहेगा खास फोकस

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा ने “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” महा अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यालय से कर दी है। “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” महा अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेशभर के 11235 बूथों पर “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” किट भेजी गई है और आज से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि भाजपा के इस माह अभियान में दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे और हर एक बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता हर एक परिवार तक पहुंचेगा और एक हर एक परिवार के हर एक मतदाता तक संपर्क करेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन के निचले तबके से लेकर मुख्यमंत्री तक हर कोई इस अभियान में शामिल होगा और पूरे सप्ताह भर तक “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” महा अभियान के तहत बृहद स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

नैनीताल : हाईकोर्ट ने दिए एसएसजे विवि अल्मोड़ा के कुलपति को हटाने के निर्देश

भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया है कि प्रदेश स्तर पर हुई एक हाई लेबल बैठक में आगामी 1 महीनों में संगठन के होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। मदन कौशिक ने बताया कि आज से जहां एक तरफ भाजपा के महा अभियान “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” की शुरुआत हो रही है तो वहीं संगठन के प्रभारी, सह प्रभारी के अलावा चुनाव प्रभारी सह प्रभारी कल 11 नवम्बर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। प्रभारी और सहप्रभारीयों का यह दो दिवसीय दौरा रहेगा। इसके अलावा इसी महीने के 15 और 16 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आएंगे। मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा कुमाऊं क्षेत्र में प्रस्तावित है।

बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। तो वहीं पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि अब सभी कार्यक्रम चुनावी कार्यक्रम रहेंगे यानी कि सभी कार्यक्रम पब्लिक और भव्य कार्यक्रम रहेंगे। तो इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगले दौरे को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने के आखिरी में या फिर अगले महीने के पहले हफ्ते में इन दोनों बड़े नेताओं का भी उत्तराखंड में दौरा प्रस्तावित है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती