देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत होने वाली उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) मुख्य परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 28 से 31 अक्तूबर के बीच अलग-अलग पालियों में आयोजित कराई जाएगी।
जारी समय सारणी के अनुसार 28 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवक्ता रसायन शास्त्र, प्रवक्ता संस्कृत की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवक्ता जीव विज्ञान, गणित और मनोविज्ञान की परीक्षा होनी है।
29 अक्तूबर को पहली पाली में भौतिक शास्त्र, भूगोल व इतिहास की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
30 अक्तूबर को पहली पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में नागरिक शास्त्र, कृषि और प्रवक्ता कला की परीक्षा होगी।
31 अक्तूबर को पहली पाली में प्रवक्ता हिंदी और दूसरी पाली में प्रवक्ता समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।
अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से डाउनलोड करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले अभ्यर्थी को इस Direct link पर क्लिक करना होगा। Click Now
- जिसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी।
- जिसमें अभ्यर्थी तीन तरह से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- पहला ईमेल आईडी और पासवर्ड दूसरा एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ तीसरा नेम और फादर्स नेम एंड डेट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड Direct link Click Now
उत्तराखंड भर्ती : UKSSSC ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स