Bageshwar: राज्य की अस्मिता बचाने के लिए यूकेडी तोड़ेगी चुप्पी

— उक्रांद की बैठक, राज्य की दुर्दशा के लिए भाजपा व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरायासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई की बैठक आयोजित…

— उक्रांद की बैठक, राज्य की दुर्दशा के लिए भाजपा व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उक्रांद विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डीके जोशी का स्वागत करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस ने राज्य की दुर्दशा कर दी है। राज्य की अस्मिता को बचाने के लिए यूकेडी चुप्पी तोड़ेगी।

पिंडारी रोड स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डीके जोशी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य को खाई में धकेलने का काम किया है। राज्य को अपनी-अपनी लूट के लिए खुला उपनिवेश बनाने में कोई कोर सकर नहीं छोड़ी है।विधि प्रकोष्ठ राज्य हित में भू और वन कानून बनाने और उसे लागू करने के लिए आंदोलन करेगा। राज्य आंदोलनकारी भुवन काडपाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य को भटका दिया है। राज्य की अस्मिता को बचाने के लिए संघर्ष जरूरी है।

उक्रांद के बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के प्रभारी ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि पार्टी को कर्मठ, विद्वान साथियों की जरूरत है। अधिवकत डीके जोशी के उक्रांद में आना बड़ी उपलब्धि है। नये सिरे से सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है। उक्रांद ना थका है ना टूटा है। जनता के सवालों पर बन गई अस्थाई चुप्पी तोडी जाएगी। राज्य में लूट का जो खुला कारोबार भाजपा, कांग्रेस ने खोला हुआ है, को तोड़ना ही होगा। राजनीतिक, सामाजिक हालत खराब होने के लिए बड़ी पार्टियों जिम्मेदार हैं। इस दौरान पंकज पांडे, रमेश पांडे कृषक, पूरन सिंह रावत, राजेंद्र थायत, धर्म सिंह भरडा, मंगल सिंह बृजवाल, विपिन चंद्र बिष्ट, दान सिंह, गोविंद सिंह मेहता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *