हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाने के तहत आने वाली जवाहरनगर चौकी पुलिस ने शमशान घाट गेट से दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 3.2 ग्राम स्मैक बरामद की है। जवाहर नगर चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आरक्षी सुनील कुमार और रूप बसंत राणा ने चेकिंग के दौरान काठगोदाम की नई कालोनी निवासी 25 वर्षीय एक युवक के हवाले से 1.5 ग्राम और काठगोदाम के ही चंदमारी निवासी दूसरे युवक के पास से 1.7 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पूछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक कुछ दिन पहले राजपुरा निवासी एक युवक से खरीदी थी। पुलिस अब तीसरे युवक की तलाश में जुट गई है।
काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम
कोरोना ब्रेकिंग : आज संडे मनाया कोरोना ने, 389 नए केस, आठ ने तोड़ा दम