AlmoraBreaking NewsUttarakhand
12वें राउंड में मनोज तिवारी ने बनाई बढ़त, भाजपा के कैलाश से 331 मतों से आगे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोडा
अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 12 वें राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कैलाश शर्मा से आगे बढ़ गये हैं। यहां कैलाश शर्मा को 21 हजार 203 तथा कांग्रेस के मनोज तिवारी को 21534 मत मिले हैं। यानी मनोज तिवारी 331 मतों से आगे चलने लगे हैं। अब केवल एक राउंड की मतगणना शेष रह गयी है।
