Almora News : रूद्रपुर से अल्मोड़ा घूमने आये युवक चुरा ले गये बाइक, चढ़े पुलिस के हत्थे दो चोर, एक लालकुआं दूसरा रूद्रपुर का

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पुलिस ने यहां आफिसर्स कालोनी से चोरी हुई बाइक को महज दो दिन में बरामद करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी की…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस ने यहां आफिसर्स कालोनी से चोरी हुई बाइक को महज दो दिन में बरामद करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है।


पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुकुल कुमार सिंह पुत्र रविन्द सिंह निवासी आफिसर्स कालौनी अल्मोड़ा द्वारा अपनी बाईक चोरी के सम्बन्ध में 13 जून को कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह गत 09 जून को माल रोड स्थित भैरव मंदिर के पास अपनी बाईक खड़ी कर सामान खरीदने चले गये थे। वापस आने पर अपनी बाईक न पाकर कई जगह खोजबीन की, लेकिन बाइक नही मिली।

जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। यह मामला एसएसपी पंकज भट्ट के संज्ञान में जैसे ही आया, उन्होंने इसका तुरंत खुलासा करने के निर्देश दिये। इसके लिए एक टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ सुराग हाथ लगे। जिस पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा उनि अम्बी राम को निर्देशित किया गया।

गठित टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये और इसमें 02 लोगों को चिन्हित कर लिया गया। फिर साईबर सेल की मदद से संदिग्धों का पता लगाते हुए दबिश देकर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक आरोपी के घर से बाईक बरामद कर ली गई। गिरफ्तार बाइक चोरों में दयाल जोशी उम्र-31 वर्ष पुत्र लीलाधर जोशी, निवासी छतीना खाल द्वाराहाट, हाल निवासी वार्ड नंबर 3 ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर तथा पंकज राणा उम्र-31 वर्ष पुत्र रमेश सिंह राणा, निवासी लंकाटापू, बिन्दुखत्ता, लालकुआं, नैनीताल शामिल हैं।

मामलें में विवेचक उनि गौरव जोशी ने बताया कि दयाल जोशी जो कि ट्रांजिट कैम्प में रेस्टोरेन्ट का काम करता है तथा पंकज राणा वर्तमान में घर पर ही रहता है दोनों आपस में दोस्त है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रुद्रपुर से स्कूटी में अल्मोड़ा आये तथा मोटरसाईकिल चोरी कर अधिक लाभ कमाने हेतु बाईक बेचने की फिराक में थे। पुलिस की शीघ्र कार्यवाही में गिरफ्तार हो गये।

पंकज राणा पूर्व में उधमसिंहनगर में चोरी के मामले में तथा दयाल जोशी आबकारी अधिनियम के मामले में प्रकाश में आया है। दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अपाचे बाइक संख्या यूके-01बी-4489 बरामद कर ली गई है, जिसे रिपोर्टकर्ता को सौंपा जायेगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि गौरव जोशी, कानि संदीप सिंह, खुशाल कुमार, दिनेश नगरकोटी व कानि दीपक खनका शामिल रहे।

Almora : सावधान, दुकानों से तत्काल हटा लें पॉलीथिन, होगी कार्रवाई, जारी हुए आदेश

अल्मोड़ा : नैनी से नेवलीखान जाने वाले मोटर मार्ग से हटाया गया मलबा, ग्रामीणों ने जताया विनय किरौला का आभार

Almora : मंगलवार को भी जारी रहा कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति का सफाई अभियान, रामलीला मैदान व आस—पास हुआ संचालित

Almora : रूद्रपुर से अल्मोड़ा घूमने आये युवक चुरा ले गये बाइक, चढ़े पुलिस के हत्थे दो चोर, एक लालकुआं दूसरा रूद्रपुर का

Almora : बिना किताबें उपलब्ध कराये ऑनलाइन परीक्षा कराये जाने से छात्रों में नाराजगी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने दी आंदोलन की चेतावनी

Almora : खस्ताहाल बने रानीधारा सड़क मार्ग का पुरसाहाल कोई नही, पैदल चलने लायक भी नही रहा यह मार्ग, एडवाकेट पंत ने ​उठाया मसला

Almora : मैचाड़, गधोली पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल, मौके पर ​ही किया जन समस्याओं का निस्तारण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *