सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के थाना लमगड़ा अंतर्गत उप निरीक्षक जगत सिंह ने चेकिंग के दौरान चायखान तिराहे के समीप पिकअप संख्या यूके 06 सीए-1035 में सवार दो लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में मोबिन कुरैशी पुत्र फजल अहमद, निवासी वार्ड नंबर—10, सिरौली कला, किच्छा ऊधमसिंहनगर व साहिल अहमद पुत्र शादिक अहमद, निवासी कपकोट, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा द्वारा 09 भैसों को क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा था। तभी इन दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। पिकअप को सीज कर लिया गया है।