HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग: सरयू नदी में बहे दो लोग, युवक को निकाला, 14...

बागेश्वर ब्रेकिंग: सरयू नदी में बहे दो लोग, युवक को निकाला, 14 वर्षीय बालक की तलाश

✍️ ट्यूशन से घर लौटते वक्त नदी के बहाव की चपेट में आ गया बालक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां सरयू नदी में दो लोग बह गए। जिसमें एक को फायर पुलिस ने निकाल कर अस्पताल भर्ती किया है, जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है। यह 14 वर्षीय बालक ट्यूशन से घर लौट रहा था।

आज बुधवार को आपदा कंट्रोल रूम से इंडोर स्टेडियम कठायतबाड़ा के समीप से एक व्यक्ति के सरयू नदी में बहने की सूचना मिली, तो कोतवाली और फायर की टीम घटनास्थल पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार, निवासी कठायतबाड़ा ट्यूशन से घर आ रहा था कि इसी बीच नदी के समीप जाने से वह नदी के बहाव की चपेट में आ गया। एसडीआरएफ और फायर की टीम ढूंढखोज में लगी हुई है। इधर युवक पंकज कनवाल पुत्र अमर सिंह कनवाल भी विकास भवन के समीप लकड़ी टाल से सरयू नदी में बह गया। जिसे फायर ब्रिगेड की टीम और 112 पुलिस टीम ने युवक को सकुशल रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती किया है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments