सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने मकान मालिकों को हिदायत दी है कि अगर बिना सत्यापन के बाहरी लोगों को किराए पर रखा, तो 10 हजार रुपये तक का चालान किया जा सकता है।
सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत कौसानी रोड में जगदीश भट्ट पुत्र राजेन्द्र भट्ट व योगेश काण्डपाल पुत्र नन्दाबल्लभ काण्डपाल, निवासीगण ग्राम काटली शराब के नशे में मस्त होकर उत्पात मचाते पाए गए, जो हंगामा काट शान्ति भंग कर रहे थे। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की। इसके अलावा ग्राम सुतौली में उमेद राम पुत्र स्व. बची राम के खिलाफ न्यूसैंस फैलाने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
मकान मालिक सावधान
सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने थाना क्षेत्रांतर्गत मकान मालिकों को आगाह किया है कि अपने मकान में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन करा लें। उन्होंने कहा कि चेकिंग में अगर किसी मकान में बाहरी व्यक्ति किराए पर है और उसका सत्यापन नहीं हुआ हो, तो पुलिस चालानी कार्यवाही करेगी। जिसमें 10 हजार रुपये तक का चालान किया जाएगा।